Friday, December 20, 2024
HomeMakeupNails At Home : घर बैठे नाखूनों पर बनाए ये डिजाइन कुछ...

Nails At Home : घर बैठे नाखूनों पर बनाए ये डिजाइन कुछ ही मिनटों में।

Nails At Home : स्किन केयर रूटीन में आजकल महिलाएं नाखूनों की खास देखभाल को भी काफी तवज्जो देती हैं। सुंदर नाखून महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में नाखूनों को आकर्षक बनाने के लिए ज्यादातर महिलाएं नेल आर्ट (Nail art) की मदद लेती हैं। अगर आप भी नेल आर्ट की शौकीन हैं। तो कुछ छोटी-छोटी चीजों के जरिए आप घर बैठे ही नाखूनों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

कई बार नाखूनों पर नेल आर्ट कराने के लिए महिलाओं को पार्लर का रुख करना पड़ता है। ऐसे में नेल आर्ट कराना आपको काफी महंगा पड़ जाता है। हालांकि नेल आर्ट करना इतना मुश्किल काम भी नहीं है। अगर आप चाहें तो घर में मौजूद कुछ आम चीजों का इस्तेमाल करके अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार परफेक्ट नेल आर्ट बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं घर पर नेल आर्ट करने के कुछ खास टिप्स।

Nails At Home : ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें (Use Cosmetics) :

ब्यूटी ब्लेंडर से नेल आर्ट बनाने के लिए सबसे पहले नाखूनों पर नेल पेंट लगा लें। अब नेल पेंट से कलर कॉम्बीनेशन वाली दूसरी नेल पेंट को ब्लेंडर की टिप पर लगाकर नाखूनों पर टैप करते हुए छोटे गोले बनाएं। इसी कड़ी में अगर आप चाहें तो अलग-अलग कलर्स की नेल पेंट से कलरफुल नेल आर्ट भी बना सकती हैं।

ईयरबड्स की लें मदद (Take Help of Earbuds) :

ईयरबड्स का इस्तेमाल अमूमन कान साफ करने के लिए किया जाता है। आप इससे नेल आर्ट भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं अब ईयरबड्स पर किसी दूसरे रंग की नेल पेंट लगाकर नाखूनों पर टेढ़ी-मेढ़ी लाइन बना लें। इससे आपके नाखून काफी सुंदर लगने लगेंगे।

टूथपिक से बनाएं नेल आर्ट (Make Nail Art With Toothpicks) :

टूथपिक से भी आप खूबसूरत नेल आर्ट बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आधे नाखूनों में नेल पेंट लगाएं। अब स्माइलिंग फेस वाली नेल आर्ट बनाने के लिए टूथपिक के पिछले हिस्से को दूसरे कलर की नेल पॉलिश में डिप करके नाखूनों पर दो डॉट रख लें और टूथपिक के अगले हिस्से से डॉट के नीचे कर्व बनाते हुए स्माइलिंग फेस बनाएं।
स्फटिक जड़ित नाखून

ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। 3D अपनाएं ! एक तटस्थ आधार चुनें और कुछ स्फटिक चिपकाएँ ताकि आप इस ट्रेंड को DIY के रूप में अपना सकें। या सैलून जाएँ और स्टिक-ऑन फूलों और गहनों के साथ खेलें।

मखमली नाखून (Velvet Nails) :

वेलवेट ने न केवल फैशन उद्योग में अपना दबदबा बनाया है। बल्कि इसने सौंदर्य जगत में भी अपनी जगह बना ली है असली वेलवेट आपके नाखूनों पर चिपका नहीं रहता। बल्कि शानदार नेल आर्ट डिज़ाइन वेलवेट की चिकनी और चमकदार बनावट के साथ खेलता है । यह दोहरे रंग का प्रभाव भी देता है जिसे सैलून में या घर पर वेलवेट या मैट फ़िनिश पॉलिश के साथ प्राप्त किया जा सकता है ।

रंगीन फ्रेंच (Colorful French) :

फ्रेंच मैनीक्योर का नवीनतम अपग्रेड इसे पेस्टल या नियॉन के साथ पहनें । यह सरल नेल आर्ट डिज़ाइन तब भी संभव है जब आप बिलकुल नए हों । आपको बस टिप्स के लिए पॉप -कलर नेल पॉलिश और एक पारदर्शी टॉपकोट की आवश्यकता है । आप अपनी छोटी उंगली से लेकर अंगूठे तक ऑम्ब्रे जैसा प्रभाव पैदा करने के लिए उसी रंग परिवार के शेड्स का उपयोग करने का भी प्रयास कर सकते हैं ।

पोल्का डॉट एस FTW (Polka Dot S FTW) :

हमने एक बड़ा ट्रेंड देखा है! अलग-अलग साइज़ के डॉट्स बनाना सबसे आसान और सरल नेल आर्ट डिज़ाइन है । आप एक डॉटिंग टूल का इस्तेमाल करके न्यूट्रल बेस नेल कलर में छोटे पोल्का जोड़कर एक अलग लुक दे सकते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कभी भी एक ही रंग से संतुष्ट नहीं होना पड़ता।

घर पर बनाएं सूंदर डिजाइन (Make Beautiful Designs at Home) :

लड़कियां अपने नाखूनों से ले कर शरीर के हर एक हिस्से को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। अब वो जमाना गया जब सिंपल नेल पॉलिश लगाकर नाखूनों को सजा लिया जाता था। आज तो जमाना है। नेल आर्ट का जिसमें खूबसूरत पैटर्न बनाकर नेल्स को सजाया जाता है। आमतौर पर एक सिंपल सी नेल आर्ट बनवाने के लिए भी ठीक-ठाक पैसे खर्च हो जाते हैं। पार्लर जाने के लिए टाइम निकालना रहा सो अलग। ऐसे में क्यों ना घर पर ही सुंदर सी नेल आर्ट कर ली जाए। यकीन मानिए ये उतना मुश्किल नहीं है। आज जो ट्रेंडी पैटर्न हम आपके लिए ले कर आए हैं। इन्हें तो आप बड़ी ही आसानी से मिनटों में बना लेंगी।

फूल-पत्तियों वाला डिजाइन (Flower-Leaf Design) :

अपने नाखूनों पर आप ये खूबसूरत सा फूल-पत्तियों वाला डिजाइन बना सकते है। बस ये देखने में थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप इसे ट्राई करेंगे तो आपको बहुत आसानी से बना सकते हो इसके लिए बस आपको पतले हेयर पिन या जुड़े की पिन का इस्तेमाल कर सकते हो। उसकी मदद से आप आसानी से ये डिजाइन अपने नेल्स पर उकेर पाएंगी।

बो शेप नेल्स (Bow Shape Nails) :

कोई क्यूट सी नेल आर्ट ट्राई करना चाहती हैं।तो ये बो शेप डिजाइन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। खास तौर से वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ तो ये डिजाइन बहुत ही प्यारा लगेगा। इसे बनाना भी बहुत ही ज्यादा सिंपल है। बस आपको छोटे-छोटे बो बनाने हैं। और आपकी नेल आर्ट तैयार। घर में छोटी बच्चियां है तो उनके नेल्स पर आप ये डिजाइन बना सकती हैं। ये उन्हें काफी पसंद आएगा।

वेडिंग नेल्स (Wedding Nails) :

अगर आपके पास नेल आर्ट बनाने का ज्यादा टाइम नहीं है। तो ये ट्रिक आपकी खूब मदद कर सकती है। बस एक ग्लिटरी गोल्डन शेड की नेलपेंट हमेशा अपने पास रखें। अब जिस ब्रिंग की नेल पेंट लगा रही हैं उसके साथ ये गोल्डन शेड भी ऑल्टरनेट नेल्स पर अप्लाई कर लें। ये बहुत ही टाइम सेविंग है और देखने में भी बहुत खूबसूरत लगता है।

वसंत के फूल (Spring Flowers) :

अपनी उंगलियों पर फूलों का रंग भरना कभी इतना आसान नहीं रहा। आपको बस एक डॉटिंग टूल की ज़रूरत है। जो किसी भी क्राफ्ट स्टोर पर आसानी से मिल सकता है। जब आप पेंट करने के लिए तैयार हों। तो ब्रश से टिन फ़ॉइल के एक टुकड़े पर अपने मनचाहे नेल कलर की थोड़ी मात्रा लगाना मददगार होता है। बजाय इसके कि टूल को पूरी बोतल में डुबोया जाए इस तरह से चीज़ें गड़बड़ हो सकती हैं। और आप डिज़ाइन को ज़रूरत से ज़्यादा रंग सकते हैं। आपको बस थोड़ी सी पॉलिश की ज़रूरत है।

पुष्प रूपरेखा (Floral Outline) :

इस खास लुक में जेल पॉलिश है। यह डिज़ाइन थोड़ा ज़्यादा जटिल है। लेकिन इस फ़ोटो को अपने अगले नेल अपॉइंटमेंट पर प्रेरणा के तौर पर लेकर जाएँ और आपके नेल आर्टिस्ट को पता चल जाएगा कि आप जो चाहते हैं उसे कैसे हासिल करना है। बेशक अगर आप इस काम के लिए तैयार हैं। तो आप इसे खुद भी कर सकते हैं। हो सकता है कि उन सभी प्यारे फूलों को बनाने में थोड़ा ज़्यादा समय लगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments