Monday, December 23, 2024
HomeMakeupBridal Makeup : शादी में खुद करने वाली हैं ब्राइडल मेकअप तो...

Bridal Makeup : शादी में खुद करने वाली हैं ब्राइडल मेकअप तो इन टिप्स को करें फॉलो।

Bridal Makeup : शादी के दिन हर लड़की बेहद खूबसूरत नजर आना चाहती है। इसके लिए वह एक महीने पहले पार्लर जाकर महंगी ट्रीटमेंट लेती हैं। इसके साथ ही शादी के दिन तैयार होने के लिए वो किसी अच्छे पार्लर वाली को भी बुक करती हैं। इसकी जगह अगर आप खुद से मेकअप करने वाली हैं तो इन टिप्स की मदद आप ले सकती हैं।

Bridal Makeup :

शादी आपकी हो या आपकी बेस्‍ट फ्रेंड की आपको ब्राइडल मेकअप के कुछ बेहतरीन टिप्‍स पता हों तो न केवल आखिरी समय में होने वाली हड़बड़ी से बचाव हो सकता है। बल्कि आपमें यह आत्‍मविश्‍वास आता है। कि खूबसूरत लगना अब आपके हाथ में है। ब्राइडल मेकअप हर फंक्शन के लिए अलग होना चाहिए जिससे कि वह सबसे हट कर दिखे।

एक बात हमेशा ध्‍यान रखें कि जब दुल्‍हन का मेकअप अच्‍छी तरह से किया होगा। तभी उसकी फोटो और वीडियो अच्‍छे आएंगे। अगर आपके घर में या फिर आपकी सहेली की शादी होने वाली है। तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप ब्राइडल मेकअप लुक के बारे में कुछ टिप्‍स देंगे। अब आपको ब्राइडल मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर पर खर्च करने की बिल्‍कुल भी जरूरत नहीं है।

चाहे रिंग सेरेमनी हो या मेहंदी का फंक्शन। लड़कियां हर ओकेजन पर परफेक्ट दिखना चाहती है। ऐसे में बात जब खास दिन की आए मतलब शादी की तो लड़कियां इसमें समझौता कैसे कर सकती हैं। शादी के दिन सबसे जरूरी चीज होती है। दुल्हन का मेकअप, अगर आपका मेकअप ही अच्छा नहीं होगा। तो आप चाहें कितना ही महंगा लहंगा पहन लें।

आपको मनचाहा लुक नहीं मिल पाएगा। इसलिए शादी के दिन लड़कियां अपने लुक को लेकर बहुत सतर्क रहती है। इस दिन आपको किसी पहचान के पार्लर से ही मेकअप करवाना चाहिए या फिर अगर आप खुद से मेकअप करने वाली हैं। तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें।

Bridal के लिए जरूरी टिप्स।

  • ब्लश से पहले टिंट यूज करें ताकि ब्लश पाउडर हल्का भी पड़ जाए तो पता न चले।
  • लिपस्टिक से पहले टिंट या लिप लाइनर होठों पर लगाएं, लिपस्टिक हल्की होने पर भी होठ खाली नहीं दिखेंगे।
  • गालों के हाई पॉइंट पर हाईलाइट करें, इतने फोटो क्लिक होने वाले हैं। तो अच्छा दिखेगा।
  • मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे पर सेटिंग स्प्रे करना बिलकुल भी न भूलें। इससे मेकअप देर तक रहता है।
  • अपने टच अप किट में ब्लॉटिंग पेपर रखें।
  • मेकअप के साथ अंदरूनी खूबसूरती पर भी ध्यान दें। इसलिए अच्छे से खाएं, खूब पानी पिए और अच्छी नींद लें।
  • जरूरी नहीं है कि दुल्हन का मेकअप शाइनिंग हो। बता दें कि मैट लुक काफी खूबसूरत दिखता है और नेचुरल भी।

Bridal Makeup का ट्रायल जरूर लेना चाहिए।

अगर आप अपने ब्राइडल लुक को लेकर कंफ्यूज हैं। तो एक बार इसका ट्रायल जरूर लें। अगर आप खुद अपना मेकअप करने वाली हैं। तो शादी से एक दिन पहले पूरा मेकअप खुद से करके देखें। अगर थोड़ी भी झिझक हो तो आप किसी पार्लर वाली को बुक जरूर करें।

Bridal Makeup के लिए मॉइस्‍चराइजर :

वैसे तो भारत में शादियां रात में होती हैं। अगर दिन में हों तो भी एसपीएफ या सन प्रोटेक्‍शन फैक्‍टर वाले प्रॉडक्‍ट कम से कम यूज करें क्‍योंकि इन्‍हें लगाने पर कैमरे की फ्लैश में चेहरा चमकने लगता है। लगाना ही हो तो सनस्‍क्रीन को फाउंडेशन की जगह मॉइश्‍चराइजर में मिला कर लगाएं। मॉइश्‍चराइजर लगाने से स्किन ड्राई नहीं होगी और मेकअप सूखी पपड़ी जैसा नहीं लगेगा।न आप कैसी दिखने वाली हैं।

प्रैक्टिस :

आप भले ही अच्‍छा मेकअप करती हों लेकिन ब्राइडल मेकअप करने से पहले जरूरी है। कि आप फुल वेडिंग मेकअप करने की प्रैक्टिस करें। यही नहीं, जिन प्रोडक्‍ट्स में आपका मेकअप कंप्‍लीट हो रहा है। उन्‍हें लिखती भी जाएं. बेहतर होगा अगर आप मेकअप स्‍टेप को भी लिखें। ऐसा करने से शादी के दिन स्‍ट्रेस नहीं होगा। और आप बेहतर तरीके से अपना मेकअप कर पाएंगी।

शांत जगह को चुनें :

कई बार मेकअप रूम में गेस्‍ट आते जाते रहते हैं और हड़बड़ी बनी रहती है। ऐसे में ब्राइडल मेकअप के लिए आप एक शांत, अकेला और अपने कंफर्टेबल के हिसाब से रूम चुनें। ध्‍यान रहे कि यहां रौशनी की पूरी व्‍यवस्‍था हो।

फेशियल जरूरी होता है।

परफेक्‍ट मेकअप के लिए जरूरी है कि आपका फेस किसी सादे कैनवास की तरह रेडी हो। इसके लिए जरूरी है कि आप शादी से 3 से 4 महीने पहले से ही रेग्‍युलर फेशियल करते रहें। जिससे आपको मेकअप स्किन में आसानी से समा पाएगा।

मेकअप प्रोडक्ट्स का ध्‍यान रखें।

शादी के दिन से पहले ही अपने मेकअप प्रोडक्‍ट को रेडी रखें। उन प्रोडक्‍ट का प्रयोग करें जो आपकी स्किन टेक्‍सचर को सूट करता हो।

SPF प्रोडक्‍ट से दूर रहें।

SPF प्रोडक्‍ट में जिंक और टिटेनियम ऑक्‍साइड होता है। जो स्किन पर वाइट कास्‍ट करता है। इस वजह से फोटोग्राफी के दौरान फ्लैश लाइट में खराब फोटो आ सकता है।

प्राइमर का प्रयोग करें।

अगर आप मेकअप से पहले प्राइमर का प्रयोग करेंगी तो इससे आपकी स्किन अधिक टेक्‍सचर्ड और सेटल्‍ड नजर आएगी। ये आपके मेकअप को अधिक देर तक फ्रेश भी रखेगी।

वॉटरप्रूफ मेकअप जरूरी है।

फाउंडेशन, मस्‍कारा, ब्‍लश, लिपस्टिक वगैरह सभी वॉटरप्रूफ होने चाहिए। वरना आंसू और पसीना आपकी मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। यहां तक कि आई लैशेज ग्लू भी वॉटर प्रूफ ही होनी चाहिए। इसके साथ अगर आपका बेस मेकअप भी वॉटर प्रूफ हो तो और भी अच्‍छी बात है।

आई मेकअप पर खास ध्यान दें।

आपका पूरा लुक कैसा रहेगा ये आपके आई मेकअप पर ही निर्भर करता है। इसलिए पहले ही तय कर लें कि आपको किस तरह का आई मेकअप करना है। सबसे जरूरी बात ये है। कि आंखों के लिए आप कौन सा शेड चुनने वाली हैं। इसपर खास ध्यान दें।

हेयरस्टाइल की प्रैक्टिस करें।

लंबे घने बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। शादी के दिन अगर आप पार्लर से तैयार होने जाती हैं। तो पार्लर वाली दीदी ब्राइड्स के लिए ट्रेंडी हेयर स्टाइल चुनती हैं। लेकिन अगर आपने खुद से तैयार होने का फैसला लिया है। तो शादी से कुछ दिन पहले अपनी पसंद की हेयर स्टाइल की प्रैक्टिस जरूर करें। इससे आपको शादी वाले दिन ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

लिप्स का कलर :

शादी में लिपस्टिक का रंग आपके आउटफिट के हिसाब से चुनें। अगर आपकी ड्रेस लाइटहै तो पिंक या न्यूड शेड्स अच्छे रहते हैं। और अगर ड्रेस डार्क है तो रेड, मरून, या बर्गंडी जैसे गहरे रंग अच्छे लगते हैं।

आइब्रो को सही तरीके से बनाए।

अपनी आइब्रो को उभारने के लिए उसके नीचे हाइलाइटर का यूज जरूर करें। इसके लिए ज्यादातर लाइट मैट शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आईब्रो (Bridal Makeup) अच्छे से हाइलाइट होगी। इसके अलावा जब आप आईब्रो फिल करें तो सही कलर को चूज करें।

Bridal Makeup करने के लिए आप पहले से ही कुछ सामान खरीदकर रख सकती हैं। ऐसे में जब शादी के दिन आप खुद मेकअप करेंगी तो सारा सामान आपके पास मौजूद रहेगा।

त्वचा के मुताबिक पाउडर होना चाहिए।

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो पाउडर अच्छी तरह से लगाएं। वहीं ड्राई स्किन पर पाउडर की हल्की लेयर ही लगाएं। बता दें। यंगर लुकिंग स्किन पर ज्यादा पाउडर लगता है। और मेच्योर लुकिंग स्किन पर हमेशा कम पाउडर का ही यूज किया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments