Makeup Brushes Cleaning : मेकअप किट में ब्रशेज का अहम रोल होता है फाउंडेशन से लेकर हाइलाइटर तक मेकअप वाले ब्रश से लगाया जाता है।इन्हें बिना साफ किए इस्तेमाल करते रहना आपकी स्किन को चमकाएगा नहीं बल्कि कई त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बन जाएगा। गंदे ब्रश ऑयल, गंदगी, डेड स्किन सेल्स, फोड़े-फुंसियों और स्किन एलर्जी (Skin Allergy) का कारण भी बन सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि समय रहते हफ्ते-दर-हफ्ते आप इन मेकअप ब्रशेज (Makeup Brushes) को अच्छी तरह साफ करें और फिर बेझिझक एक से बढ़कर मेकअप लुक्स ट्राई करें।
कई बार मेकअप की वजह से पिंपल या फिर ब्रेकआउट्स नहीं होते। मेकअप अप्लाई करने के लिए जिन ब्रश और स्पंज का इस्तेमाल हम करते हैं। उससे भी स्किन प्रॉब्लम होने की संभावना रहती है। कई लोग ब्रश और स्पंज को महीनों तक नहीं धोते। जिसकी वजह से वह काले नजर आते हैं। वहीं इसे लगातार इस्तेमाल करना यानी स्किन प्रॉब्लम्स को बुलावा देना है।
Makeup Brushes Cleaning : गंदे मेकअप ब्रश के नुकसान (Disadvantages of Dirty Makeup Brushes)
गंदे ब्रश में मौजूद बैक्टीरिया आपकी त्वचा में प्रवेश कर सकते हैं और मुंहासे या पिंपल्स का कारण बन सकते हैं गंदे ब्रश से त्वचा में संक्रमण हो सकता है। इससे त्वचा में जलन और लालिमा हो सकती है।
Makeup Brushes Cleaning : कैसे साफ करें (How to Clean Makeup Brushes)
अपने मेकअप ब्रश को साफ करने और धोने में थोड़ा सा फर्क है साफ करने का मतलब है। कि टिशू या हल्के पानी से फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर ब्रशेज (Powder Brushes) को हफ्ते में एक बार साफ करना, आई मेकअप के ब्रशेज को रोजाना साफ करना और हफ्ते में एकबार सभी ब्रशेज की साबुन या शैंपू के पानी से धुलाई करना।
मेकअप ब्रश धोने के लिए पानी और शैंपू (Water and shampoo to wash makeup brushes) :
एक कटोरी पानी में अपनी मर्जी का कोई भी शैंपू (Shampoo) लेकर डाल लें। अब इसमें एक-एक करके अपने ब्रशेज को डालें और हल्के हाथ से घुमाते हुए साफ करें। आप कपड़े धोने वाले डिटजेंट या लिक्विड डिश सोप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
धोने के लिए ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल (Olive oil or coconut oil for washing makeup brushes) :
अगर आप ऑयल बेस्ड मेकअप यूज करती हैं तो जाहिर सी बात है। ब्रशेज पर भी वही मेकअप लगा हुआ होगा। इन ब्रशेज को साफ करने के लिए एक चम्मच भरकर ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल (Coconut Oil) लें और एक कटोरी पानी में शैंपू के साथ मिला लें। इसमें अपने ब्रशेज को डुबाकर साफ करें जिससे उनकी शेप भी बरकरार रहेगी।
मेकअप ब्रश धोने के लिए गुनगुना पानी (Lukewarm water for washing makeup brushes) :
ब्रशेज से जिद्दी मेकअप (Makeup) हटाने के लिए उन्हें हल्के गुनगुने पाने से धोएं। ब्रश हाथ में रखें और धीरे-धीरे गुनगुने पानी के नल के नीचे घुमाएं। साथ ही ब्रश को हाथ पर हल्का-हल्का डैब करते रहें।
मेकअप ब्रश धोने के लिए फेस वॉश आएगा काम (Face wash will be useful for washing makeup brushes) :
अपने मेकअप ब्रशेज को धोने के लिए आप अपने फेस वॉश या फिर फेशियल क्लेंजर को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ब्रशेज को सॉफ्ट रखते हैं और ठीक तरह से उनकी सफाई भी करते हैं।
ब्रश में पानी जमा रहने से उसके ब्रिसल्स (Bristles) कमजोर पड़ सकते हैं। इसलिए इन्हें सुखाने के लिए टिशू पेपर पर रखें जिससे सारा पानी निकल जाए। इसके बाद काउंटर पर रखकर ही इन ब्रशेज को प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
हल्के से रगड़ें (Rub lightly) :
ब्रश को अपने हाथों के बीच हल्के से रगड़ें ताकि गंदगी निकल जाए। ध्यान रखें कि ब्रश के बेस में पानी न जाए। क्योंकि इससे गोंद कमजोर हो सकता है। अब ब्रश को फिर से गर्म पानी में धो लें जब तक कि सारे साबुन और गंदगी निकल न जाए।
सिरका और नींबू (Vinegar and Lemon) :
सिरका और नींबू का मिश्रण एक बेहतरीन कीटाणुनाशक है। यह कीटाणुओं को मारने और सफाई के बाद आपके ब्रश को अच्छी खुशबू देने में बहुत कारगर है। इस मिश्रण से सफाई करने के लिए एक कप गर्म पानी में दो बड़े चम्मच सफेद सिरका डालें। अपने ब्रश की नोक को इस मिश्रण में धोएँ और फिर गुनगुने पानी से धो लें। फिर एक नींबू को काटकर ब्रश को उस पर चलाएँ ताकि सिरके की गंध दूर हो जाए। सेब का सिरका भी नींबू के साथ इस्तेमाल करने के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
Baby शैम्पू (Baby Shampoo) :
बेबी शैम्पू मेकअप ब्रश को साफ करने का बेहतरीन काम करता है। यह ब्रिसल्स पर भी कोमल होता है। बेबी शैम्पू की एक बूंद को गुनगुने पानी में डालें और अपने मेकअप ब्रश से घुमाएँ। अपनी उंगलियों से ब्रिसल्स की मालिश करें। फिर ब्रश को पानी से धो लें और उसे सूखने के लिए छोड़ दें।
अगर आप एक ही ब्रश को बिना साफ किए इस्तेमाल करते रहेंगे तो आपको मेकअप करते समय मनचाहा लुक नहीं मिलेगा क्योंकि उस पर पहले से ही मेकअप प्रोडक्ट लगा होता है। ये अक्सर आईशेडो ब्रश के साथ होता है। आप अगर किसी दिन डार्क मेकअप के बाद लाइट मेंकअप करना चाहती है तो वह अक्सर खराब हो जाता है क्योंकि ब्रश पर पहले से ही मेकअप लगा होता है।
ब्रश को साफ न करने पर ब्रश पर बैक्टीरिया बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उन ब्रश के इस्तेमाल से बैक्टीरिया स्किन पर ही फैल जाता है। जिसकी वजह से आपको एक्ने या रैश की समस्या हो सकती है।
अगर आप मेकअप ब्रश की सही तरह से केयर करती है। तो आपके ब्रश काफी दोनों तक सही चलते है।
त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाता है (Prevents skin related problems) :
मेकअप ब्रश, एयरब्रश के विपरीत चेहरे पर मेकअप लगाते समय आपकी त्वचा की सतह को छूते हैं। वे उसी समय आपकी त्वचा पर मौजूद कोशिकाओं या बैक्टीरिया को भी उठाते हैं। इसका मतलब यह है कि अगली बार जब आप ब्रश का उपयोग करेंगे तो ब्रश पर मौजूद बैक्टीरिया की छोटी मात्रा (नग्न आंखों से दिखाई न देने वाली) त्वचा पर वापस आ जाएगी। इससे मुंहासे, फंगल संक्रमण, मुंहासे और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
बंद छिद्र (closed hole) :
जब हम गंदे मेकअप ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करते हैं। तो हम अनिवार्य रूप से अपनी त्वचा पर बैक्टीरिया, तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं की एक परत लगा रहे होते हैं। यह हमारे रोमछिद्रों को बंद कर सकता है, जिससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स हो सकते हैं। बंद रोमछिद्रों के कारण हमारी त्वचा बेजान और असमान भी दिखाई दे सकती है। जब रोमछिद्र तेल, बैक्टीरिया और मृत त्वचा कोशिकाओं से बंद हो जाते हैं, तो वे सूजन और संक्रमित हो सकते हैं, जिससे मुंहासे हो सकते हैं।
त्वचा की संवेदनशीलता (Skin Sensitivity) :
गंदे मेकअप ब्रश भी त्वचा की संवेदनशीलता का कारण बन सकते हैं। बैक्टीरिया और तेल का निर्माण हमारी त्वचा को परेशान कर सकता है। जिससे यह लालिमा, खुजली और सूजन के लिए अधिक प्रवण हो जाता है। यह विशेष रूप से संवेदनशील त्वचा वाले लोगों या उन लोगों के लिए समस्याग्रस्त हो सकता है जो मुंहासे निकलने की संभावना रखते हैं। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को गंदे मेकअप स्पंज और ब्रश से त्वचा की जलन और सूजन का अनुभव होने की अधिक संभावना होती है। जिससे मुंहासे, रोसैसिया और एक्जिमा सहित कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।