Natural Hair Dye : सफेद बालों की समस्या आम बात है। चाहे वो उम्र के कारण हो या तनाव के कारण सफेद बाल हर किसी के लिए परेशानी बन सकते हैं। अगर आप भी अपने सफेद बालों को काला करना चाहते हैं। लेकिन केमिकल्स से बने हेयर डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। तो आप घर पर ही नेचुरल हेयर डाई बना सकते हैं। ये घरेलू नुस्खे असरदार हैं और बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते। आइए जानते हैं कुछ आसान और सस्ते उपाय जिन्हें आप घर पर ही बना सकते हैं।
Natural Hair Dye : नारियल का तेल और आंवला (Coconut Oil and Amla) :
सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल और आंवले का मिश्रण फायदेमंद साबित हो सकता है। हम सभी जानते हैं कि आंवला में विभिन्न प्रकार के पोषण और आयुर्वेदिक गुण होते हैं। आंवला आपकी त्वचा के साथ-साथ आपके बालों को भी फायदा पहुंचाता है। आंवला में कोलेजन बढ़ाने की ताकत होती है। आंवला आयरन और विटामिन सी से भरपूर होता है। जो बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके लिए 4 चम्मच नारियल के तेल में 2 से 3 चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर एक बर्तन में गर्म करें। इस पेस्ट को ठंडा होने के बाद स्कैल्प पर लगाएं। इस पेस्ट को बालों में मसाज करने से काफी फायदा होता है। इसे बालों पर रात भर लगाकर रखें और सुबह साफ पानी से बालों को धो लें। ऐसा करने से आपके बाल जल्द काले होंगे।
Natural Hair Dye : रीठा और आवला का इस्तेमाल (Uses of Reetha and Amla) :
आंवला और रीठा दोनों ही बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आंवला बालों को काला करने में मदद करता है। जबकि रीठा बालों की सफाई करता है। आंवला पाउडर और रीठा पाउडर को बराबर मात्रा में लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के शैम्पू से धो लें।
Natural Hair Dye : ब्लैक टी और काफी (Black tea and coffee) :
इसके अलावा आप चाय की पत्ती के साथ कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं। इसके लिए आप एक पैन में पानी और चाय की पत्ती डालें। इसे अच्छी तरह से खौलाएं और फिर उसमें कॉफी पावडर मिक्स करें। इस मिश्रण को 5 मिनट के लिये उबालना है। इसके बाद गैस बंद करें और घोल को ठंडा होने के लिये छोड दें। मिश्रण को छान लें और फिर इसे बालों में लगाएं। 30 मिनट के बाद अपने बालों को साफ पानी से धो ले।
नारियल के छिलके से बनाए डाई (Dye made from coconut peel) :
नेचुरल हेयर डाई (Natural Hair Dye) बनाने के लिए नारियल के छिलके को रेशे समेत साफ करें। इसे किसी बर्तन में डालकर काला होने तक भूनें। जब छिलके पककर भून जाएं तो आंच से उतारकर अलग कर लें।अब इन छिलकों को छोटे टुकड़े करके मिक्सर में डालें और पीस लें। इस तरह आपका नारियल के छिलके का पाउडर तैयार हो जाएगा जिसे हेयर डाई की तरह बालों पर लगाया जा सकता है।
बालों पर इस हेयर डाई को लगाने के लिए नारियल के छिलके के इस पाउडर में एलोवेरा जैल और सरसों का तेल मिला लें। पेस्ट बनाएं और बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगा लें। इस हेयर डाई को आधा घंटा सफेद बालों पर लगाए रखने के बाद बालों को धोकर साफ करें। बालों पर काला रंग नजर आने लगेगा।
नींबू और काली चाय (Lemon and black tea) :
काली चाय में टैनिन नामक पदार्थ होता है। जो बालों को नेचुरल रंग देने में मदद करता है। एक कप काली चाय बनाएं और उसमें एक नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को ठंडा होने दें। और फिर इसे बालों पर लगाएं करीब 1 घंटे तक इसे बालों में रहने दें और फिर धो लें। इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार अपनाएं और कुछ ही दिनों में फर्क देखें।
मेंहदी और कॉफी (Henna and Coffee) :
मेंहदी बालों को नेचुरली रंगने का सबसे पुराना और भरोसेमंद तरीका है। आप मेंहदी के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और इसमें थोड़ी सी कॉफी मिलाएं। कॉफी मिलाने से बालों का रंग और गहरा हो जाएगा। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें। आपको एक नेचुरल काला रंग मिलेगा और साथ ही बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।
नीम और नारियल तेल (Neem and coconut oil) :
नीम और नारियल तेल का मिश्रण बालों को काला करने के साथ उन्हें मजबूत बनाता है। नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें नारियल तेल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू से धो लें।
सरसों के तेल (Mustard Oil) :
अपने सफेद होते बालों को काला बनाने के लिए आप आप सरसों के तेल में कलौंजी मिक्स करके लगा सकते हैं। ये दोनों ही चीजें बालों के लिए काफी फायदेमंद हैं। सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं। जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। और उन्हें सफेद होने से बचाते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। जिससे बालों को काला करने में मदद मिलती है। वहीं कलौंजी के बीज में फैटी एसिड, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो हेयर फॉल, डैंड्रफ और सफेद बालों की परेशानी को दूर करने के मदद करते हैं। साथ ही यह बालों के विकास को बढ़ावा देने में भी मददगार है।
प्रयोग (Use) :
इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें। अब इस तेल को अपने बालों में लगाएं। करीब 10 मिनट तक हल्के हाथों से मालिस करें। इसे कम से कम 2 घंटे या रात भर के लिए बालों में लगा रखें। उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इस तेल का प्रयोग करने से धीरे-धीरे बाल काले होने लगेंगे। साथ ही, बालों की ग्रोथ अच्छी होगी।
सरसों के तेल में मिक्स करें करी पत्ता (Mix curry leaves in mustard oil) :
सफेद बालों को काला करने के लिए आप सरसों के तेल में करी पत्ता मिक्स करके लगा सकते हैं। दरअसल, करी पत्ता में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा होते हैं। जो बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। यह बालों में मेलेनिन को बहाल करने का काम करता है। जिससे सफेद बालों को काला करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इसमें प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, सेलेनियम, जिंक और आयरन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं। वहीं, सरसों का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। जिससे बालों को काला करने में मदद मिलती है। इससे आपके बालों की ग्रोथ भी काफी अच्छी हो सकती है।
नारियल तेल और हल्दी (Coconut Oil and Turmeric) :
अपने सफेद होते बालों को काला बनाने के लिए आप नारियल तेल में हल्दी मिक्स करके लगा सकते हैं। दरअसल, हल्दी में आयरन और कॉपर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं। यह बालों को नैचुरली लंबा करने के साथ चमकदार भी बना सकती है। वहीं, नारियल तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। जिससे बालों को काला करने में मदद मिलती है।
प्याज का रस (Onion Juice) :
बालों पर प्याज लगाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है। प्याज का रस लगाना। प्याज का रस (Onion Juice) बालों की ग्रोथ प्रोमोट करता है। और इससे बालों का झड़ना रुकने में भी असर दिखता है। बालों पर प्याज का रस लगाने के लिए सबसे पहले प्याज लेकर छिल लें। इस प्याज को आप पीस सकते हैं अब घिसे हुए प्याज को निचौड़कर कटोरी में इसका रस निकाल लें। बालों को सेक्शंस में बांटें और प्याज के रस को उंगलियों से स्कैल्प पर लगाएं और फिर पूरे बालों में सिरों तक इसे मल लें। आधे से एक घंटे लगाए रखने के बाद शैंपू से बाल धो लें और प्याज के रस को हटा लें। हफ्ते-दस दिन में एक बार इस नुस्खे को आजमाने पर बालों में असर दिखने लगता है।
प्याज का तेल (Onion Oil) :
प्याज के रस की ही तरह प्याज का तेल (Onion Oil) भी बालों के लिए फायदेमंद होता है. इस तेल को आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर पर ही आसानी से प्याज का तेल बनाया जा सकता है। प्याज का तेल बनाने के लिए बनाने के लिए 2 से 3 प्याज लें और उन्हें बारीक टुकड़ों में काट लें। अब एक बड़े कटोरे में नारियल का तेल भर लें। इस तेल को आंच पर गर्म होने चढ़ाए और इसमें कटे प्याज डाल दें। प्याज भुनने तक इस तेल को पकाएं और फिर जब प्याज पककर काले हो जाएं तो तेल (Hair Oil) आंच से हटा लें। इसे ठंडा करके छानें और शीशी में भर लें। बालों पर इस तेल का इस्तेमाल आम तेल की तरह ही किया जा सकता है।