Sunday, December 22, 2024
HomeHair CareOil For Black Hair : बालों को काला करने के लिए ये...

Oil For Black Hair : बालों को काला करने के लिए ये तेल लगाए कुछ ही दिनों में हो जाएगें काले बाल।

Oil For Black Hair : सफेद बाल आज यंगस्टर्स की प्रॉब्लम्स बनती जा रही है। समय से पहले बालों का सफेद होना काफी ज्यादा कॉमन होता जा रहा है। इसके पीछे एक नहीं कई कारण हो सकते हैं। लेकिन सही खानपान और कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस प्रॉब्लम को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमारे बालों का काला रंग मेलानिन (Melanin) नाम के पिगमेंट की वजह से होता है। जो बालों की जड़ों की सेल्स में मौजूद होते हैं जब मेलानिन बनना बंद हो जाते हैं। या कम बनने लगते हैं तो बाल सफेद होने लगते हैं। इस समस्या को कुछ घरेलू उपाय से दूर किया जा सकता है। हम बता रहे हैं 5 ऐसे तेल (Oils For Black Hair) के बारें में जो सफेद बालों को काला करने में हेल्पफुल हैं।

Oil For Black Hair चंदन का तेल (Sandalwood Oil) :

चन्दन तेल के इस्तेमाल से सफ़ेद बालों की समस्या को काला किया जा सकता है। चंदन तेल अपने मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। जो बालों और स्कैल्प को पोषण देने में मदद कर सकता है। सूखापन और भंगुरता को रोक सकता है जो समय से पहले बालों के सफेद होने में योगदान कर सकते हैं। इसके साथ ही चंदन में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ऑक्सीडेटिव तनाव से निपटने में मदद कर सकते हैं। जो समय से पहले बुढ़ापे और बालों के सफेद होने का कारण है। साथ ही आयुर्वेद बाल सफ़ेद होने की समस्या को पित्त दोषों के असंतुलित होने से जोड़ता है। इसके संतुलन में भी चन्दन का तेल मदद करता है।

गुड़हल का तेल (Hibiscus Oil) :

गुड़हल के फूलों से भला कौन परिचित नहीं होगा। देखने में सुन्दर और गंध में मनमोहक ये फुल आसानी से उपलब्ध भी हो जाते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुड़हल तेल बाल काले करने का एक प्रभावी आयुर्वेदिक तेल है। इस तेल का नियमित रूप से बालों में इस्तेमाल करना आपके बालों को प्राकृतिक रंगत देता है अर्थात अन्दर से काला बनाता है। इस तेल की ऑनलाइन खरीददारी की जा सकती है। और आप चाहें तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं।

मेथी का तेल (Fenugreek Oil) :

सफ़ेद बालों को काला करना चाहते हैं तो मेथी तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक आयुर्वेदिक तेल है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर बालों और त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। मेथी तो हर घर में मौजूद होती है और इसका इस्तेमाल अक्सर कई व्यंजनों को तैयार करने के लिए किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि मेथी का तेल बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है और सिर की त्वचा को पोषण देकर तथा रक्त परिसंचरण में सुधार करके सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद कर सकता है। इसे आप घर पर कैसे तैयार कर सकते हैं।

आंवला का तेल (Amla Oil) :

ऐसे में बालों को एकबार फिर काले करने के लिए आप आंवला (Amla) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है। इसे बालों की अलग-अलग दिक्कतों दूर करने के लिए लगाया जा सकता है. आंवले के इस्तेमाल से बालों से डैंड्रफ हटता है। बालों का झड़ना कम होता है बाल घने बनते हैं और बालों में चमक आती है। आंवले में विटामिन सी होने के चलते यह समय से पहले सफेद हुए बालों को काला करने में बेहतर तरह से असर दिखाता है। यहां जानिए किन-किन तरीकों से आंवला का इस्तेमाल करके सफेद बालों (White Hair) को काला किया जा सकता है।

नारियल का तेल (Coconut Oil) :

नारियल तेल को आयुर्वेदिक तेलों की गिनती में रखा जाता है। इस तेल के इस्तेमाल से बालों को जड़ों से सिरों तक फायदा मिलता है। इस तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है। नारियल तेल बालों को धूप की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। और नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का सफाया भी करता है।

सरसों का तेल (Mustard Oil) :

सरसों का तेल सफेद बालों की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। जिससे बालों को काला करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो डैंड्रफ और सिर की अन्य समस्याओं को दूर करते हैं। यह बालों को मजबूत और चमकदार बनता है।

तिल का तेल (Sesame Oil) :

तिल के तेल से आप अपने बालों की जड़ों से मालिश कर सकते हैं। ये बहुत ही फायदेमंद होता है। दरअसल, कई बार बालों का सफेद होना पोषण की कमी या फिर ब्लड सर्कुलेशन की कमी की निशानी होती है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी ये होता है कि आप अपने बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचाएं और साथ ही उनके ब्लड सर्कुलेशन को सही करें। तिल का तेल ये दोनों कर सकता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E बालों को तेजी से काला करने में मदद करते हैं और इसे अंदर से काला करते है। इसलिए अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आपको बालों को काला करने के लिए तिल के तेल से बालों की मालिश करनी चाहिए।

चन्दन का तेल (Sandalwood Oil) :

यह अत्यधिक रूखापन दूर करता है और रूसी को नियंत्रित करता है। बालों का सफेद होना नियंत्रित करता है और बालों का प्राकृतिक रंग बढ़ाता है। जिससे बालों में चमक आती है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। एंटीऑक्सीडेंट गुण अत्यधिक बालों के झड़ने को रोकने और स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

ऑलिव ऑयल (Olive Oil) :

ऑलिव ऑयल (Olive Oil) भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें कलौंजी मिलाकर बालों में लगाने से सफेद बाल काले बन जाते हैं। इसके लिए ऑलिव ऑयल में एक छोटा चम्मच कलौंजी लेकर बालों में लगा लें और 3-4 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। रात में लगाकर सो रहे हैं तो सुबह धो सकते हैं. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करें।

अरंडी का तेल (Castor Oil) :

अरंडी के तेल (Castor Oil) में भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है। जो बालों के लिए जरूरी होता है। इससे बालों की कई समस्याएं जड़ से समाप्त हो जाती हैं। इसके लिए अरंडी के तेल सीधा बालों पर लगा सकते हैं। सफेद बालों से यह जल्दी छुटकारा दिला सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments