Summer Makeup Tips : अगर पसीने से आपका भी मेकअप बहकर खराब हो जाता है। तो समझिए ये मेकअप टिप्स आपके लिए ही हैं। इनके इस्तेमाल से आपका मेकअप दिनभर सेट रहेगा।
गर्मियों में Skin केयर ठीक से की जाए तो चेहरा चमकता हुआ दिखने लगता है। लेकिन जब बात मेकअप (Makeup) की आती है तो बात थोड़ी बिगड़ती हुई दिखाई पड़ती है। असल में गर्मियों में हम बेहद शौक से मेकअप लगा तो लेते हैं लेकिन जैसे ही धूप में कदम रखते हैं। या कहीं अंदर बैठने के दौरान लाइट चली जाती है। तो सारा मेकअप तर-तर बहकर चेहरे से उतरने लगता है। और पूरा मूड खराब हो जाता है। अब ऐसा भी नहीं है कि पूरे दिन चेहरे पर टचअप करके ही निकाल दिया जाए। इसलिए गर्मियों में मेकअप से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे दिनभर मेकअप जस का तस बना रहे और चेहरा खूबसूरत निखरा हुआ दिखाई दे।
Summer Makeup Tips : त्वचा को ठंडा करें (Cool the skin):
चेहरे को अच्छे से धोकर साफ करने के बाद आइस पैड्स या आइस रोलर्स की मदद से त्वचा को ठंडक पहुंचाना सबसे ज्यादा जरूरी है। इससे 1-2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और पांच मिनट के लिए चेहरे को यूं ही छोड़ दें। त्वचा को ठंडक पहुंचाने से त्वचा के रोम छिद्रों को सिकुड़ने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही त्वचा में अत्यधिक तेल का बनना भी नियंत्रित होगा।
मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल (Use moisturizer) :
मेकअप करने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इसके लिए आपके मेकअप किट में अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर होना ज़रूरी है। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से किसी अच्छे ब्रांड का माइश्चराइजर खरीद सकती हैं। इसके बाद टोनर का इस्तेमाल करें। इससे चेहर पर पसीना नहीं आएगा।
फेस पाउडर जरूर लगाएं (Be sure to apply face powder) :
इसके बाद कोई अच्छी बेबी सीसी क्रीम अप्लाई करें। बता दें कि बेबी सीसी क्रीम चेहरे पर ग्लो लाकर मेकअप लुक देने में सहायक होती है। बेबी सीसी क्रीम लगाने के बाद चेहरे पर फेस पाउडर जरूर लगाएं। ये सब करने के बाद आंखों पर आईलाइनर जरूर लगाएं, आईलाइनर पूरे चेहरे में चमक लाता है और इससे आंखें भी खूबसूरत लगती है।
टोनर का करें इस्तेमाल (Use toner) :
अपने चेहरे के हिसाब से किसी भी टोनर का इस्तेमाल करें। जिनकी त्वचा तैलीय है। वे ऑयल फ्री टोनर का उपयोग कर सकते हैं। जिनकी त्वचा रूखी है वे हाइड्रेटिंग टोनर को अप्लाई कर सकते हैं।
प्राइमर का करें इस्तेमाल (Use primer) :
त्वचा की सतह को चिकना बनाने के लिए जेल/सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर का उपयोग करना बेहद आवश्यक है। इससे चेहरे पर मेकअप अच्छे से बैठता है।
वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें (Use waterproof products) :
ऑयली या क्रीम बेस्ड मेकअप पसीने के साथ आसानी से बह जाते हैं। इसलिए मेकअप को अधिक समय तक चेहरे पर टिकाए रखने के लिए वॉटरप्रूफ या मैट फार्मूले का ही इस्तेमाल करें।
सेटिंग पाउडर का करें इस्तेमाल (Use setting powder) :
पाउडर या जिसे हम कॉम्पैक्ट पाउडर भी कहते हैं। मेकअप के बाद इसका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। ध्यान रहे कि जहां-जहां आपकी स्किन ऑयली है, वहां पाउडर लगाना न भूलें, जैसे- T-जोन, चिन और गाल। अगर आप मेकअप के बाद पाउडर को 30-40 सेकंड तक लगा रहने दें तो ये आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकता है।
सेटिंग स्प्रे से करें मेकअप को सेट (Set makeup with setting spray) :
याद रहे मेकअप करने के बाद बिना सेटिंग स्प्रे किए घर से बाहर न जाएं क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो पसीने से सारा मेकअप उतर या बह सकता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि पूरा दिन चेहरे फ्रेश और फ्लोलेस दिखे तो सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।
कई लड़कियों को सही से इसे इस्तेमाल करना नहीं आता है इसलिए जब भी आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें तो उसे चेहरे से 12 इंच की दूरी पर रखकर करें और पूरे फेस पर छिड़कें और स्प्रे के पूरी तरह सूखने पर ही घर से निकलें।
ब्लोटिंग (Bloating) :
चेहरे पर मेकअप लगाने के बाद और सेटिंग स्प्रे का छिड़काव करने से पहले ब्लोटिंग पाउडर को लगाना न भूलें। अगर आपने फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं किया है। तो इस दौरान ब्लोटिंग पेपर का भी उपयोग किया जा सकता है।
हेवी मेकअप के बजाय नैचुरल मेकअप ही ट्रेंड में है। ऐसे में चेहरे पर बहुत ज्यादा सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करने से बचें। लेकिन किसी पार्टी या समारोह में पसीने से मेकअप को बचाने के लिए इन आसान टिप्स को उपयोग में लाकर मेकअप को घंटों बरकरार रखा जा सकता है।
रिफ्रैशिंग आईज (Refreshing Eyes) :
ब्यूटीफुल दिखने के लिए आंखों का सुंदर होना बहुत ही जरूरी है। आंखों पर मेकअप देर तक बनाए रखने के लिए आई प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। यह आई मेकअप को पसीने से बचाएगा साथ ही कलर भी इंटैंस नजर आएगा। आंखों की सुंदरता को मेकअप कर के आसानी से बढ़ा सकती हैं। इस के लिए आप को चाहिए कि आंखों के बाहरी हिस्सों को डार्क और अंदर के भाग को ब्राइटर रखें। इस समर में आप को मेकअप के जरिए कूल रखने के लिए पर्पल फैमिली के शेड्स जैसे लैवेंडर, लाइलैक, मोव आदि काफी इन रहेंगे। ये कलर न सिर्फ आईशैडो के तौर पर बल्कि लाइनर व काजल के रूप में भी आप की आंखों की खूबसूरती को बढ़ाएंगे। आईलिड पर क्लर्ड लाइनर जैसे एमरल्ड ग्रीन, इंडिगो ब्लू, व्हाइट, कौपर और वाटरलाइन पर जैट ब्लैक काजल इन दिनों इन भी है।
अगर आईशैडो नहीं लगाना चाहतीं तो अपरलिड पर ज्यामतियी स्टाइल जैसे कैट आई या फिर रिवर्स विंग्स आईलाइनर और पलकों पर लौंग लैश मसकारा के कोट्स लगा कर भी आप अपने मेकओवर को बोल्ड लुक दे सकती हैं। बस एक बात का ख्-याल रखें कि इस मौसम में केवल वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। पैंसिल आईलाइनर की जगह केक आईलाइनर का यूज करें। केक लाइनर एक बहुत अच्छा उत्पाद है। इसे एक बार लगाने पर यह टिका रहता है। जबकि पैंसिल आईलाइनर कभी-कभी हट जाता है। केक आईलाइनर सूखा होता है इसलिए इसे यूज में लेने के लिए आप को इस में थोड़ा पानी मिलाना होता है। केक आईलाइनर को अधिक देर तक चलाने के लिए आप इस में पाऊर भी मिला सकती हैं। आप के पास आईलैश कलर, वॉल्यूमाइजिंग मसकारा और एक लैंथनिंग मसकारा जरूर हो।
स्टालिश हेयर डू (Stalish Hair Do) :
बालों को खुला कम से कम छोड़ें क्योंकि गर्मी में पसीना आने के कारण बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। इन दिनों मैसी लुक ट्रैंड में है। ऐसे में आप बालों में मैसी साइड बन मैसी साइड चोटी या फिर स्टाइलिश मैसी पोनी भी बना सकती हैं। ऐसा करने से आप के बाल बंधे रहेंगे और स्टाइलिश भी दिखेंगे। वैसे मैसी स्टाइल के अलावा आप सौक बन हाई बन या फिर स्टाइलिश ब्रैड्स भी बना सकती हैं।
लाइनर से दें शेप (Give shape with liner) :
जब बात होंठों के आकार की हो तो अलग-अलग लोगों की जरूरतें भी अलग-अलग होती हैं। कुछ लोग बड़े होंठ चाहते हैं। तो कुछ छोटे । ऐसे में आप लिपलाइन की मदद से होंठों की शेप बना सकती हैं। आपको बस लाइट पिंक लिप लाइनर लेना है और कोई भी आकार बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करना है। अगर आपने लिप लाइनर का उपयोग करके होंठों को छोटा दिखाने की सोची है। तो अपनी नेचुरल लिप लाइन को छिपाने के लिए हाई कवरेज कंसीलर का यूज करना होगा। अपने होंठों का आधार बनाने के लिए इसी लिप लाइनर का यूज करके इसे भरें। जब होंठ लाइट पिंक लाइनर से कवर हो जाएंगे, तो पिगमेंटेशन स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देगा और जब आप लिपस्टिक लगाएंगी। तो लिपस्टिक का असली रंग दिखाई देगा।
लिपस्टिक लगाने का जानें सही तरीका (Learn the right way to apply lipstick) :
आप लिप ब्रश, उंगलियों या लिपस्टिक ट्यूब का यूज करके लिपस्टिक लगा सकती हैं। बेहतर है कि आप लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का उपयोग करें। एक अच्छे कलर के लिए आपको सीधे ट्यूब से लिपस्टिक लगाने की जरूरत पड़ेगी। रंग को बराबर फैलाने के लिए अपने होंठों को एक साथ दबाएं।
पाउडर का करें यूज (Use powder) :
यदि आप क्रीम या ऑयल बेस्ड लिपस्टिक का फॉमूर्ला अपना रही हैं। तो आप पाउडर का उपयोग करके इसे लंबे समय तक टिकाए रख सकती हैं। एक छोटा टिश्यु पेपर लें और इसे अपने होंठों से दबाएं। ब्रश का इस्तेमाल करते हुए अब इस पाउडर को हल्के से साफ कर लें। टिश्यु पेपर निकालें और लुक को पूरा करने के लिए अपनी लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाएं।