Top Makeup 2024 : शादी के मौके पर दुल्हन का सजना संवरना बेहद खास होता है। हर दुल्हन चाहती है कि वो सबसे सुंदर दतो दिखे ही साथ ही वो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को भी फॉलो कर सके। दुल्हन के मेकअप के ट्रेंड्स भी फैशन की तरह जल्दी जल्दी बदलते रहते हैं। इस साल भी ब्राइडल मेकअप की बहुत सी स्टाइल ट्रेंड में रहीं। जानी मानी मेकअप इंफ्लूएंजर हानिया मंजर ने बताया कि साल 2024 में कौन से फैशन ट्रेंड्स ने ब्राइडल मेकअप को बहुत खास बनाया। तो चलिए जानते हैं इस साल के टॉप 5 ब्राइडल मेकअल ट्रेंड्स।
Top Makeup 2024 : आंखों का मेकअप (Member of Eye)
आंखों का मेकअप पहले दुल्हन काफी भड़कीला करवाती थीं। जो उनके ब्राइट या डार्क रंग के लिबास से मेल खाता था। लेकिन अब ड्रैमेटिक आई मेकअप का चलन कुछ कम हो गया है। हानिया मंजर के मुताबिक अब ब्राइड्स नेचुरल और सॉफ्ट आई मेकअप करवा रही हैं। जो सन किस्ड इफेक्ट भी देता है। इस मेकअप के लिए एक सब्टल शिमर, जेंटल आई लाइनर और आई लैशेज का यूज होता है। इससे आंखें ज्यादा हाईलाइट भी नजर आती हैं।
दुल्हन के लुक में पलकें भी बहुत मेजर रोल प्ले करती हैं। पलकें सुंदर, गहरी काली और घनी होती हैं। तो आंखों की गहराई भी दिखने लगती है। हानिया मंजर के मुताबिक बहुत सी ब्राइड्स के बीच ऐसी आई लैशेज यानी कि पलकों का चलन भी खूब देखा गया। ब्राइड्स ने ऐसी पलकों की डिमांड की जो उनकी आंखों को ज्यादा गहरा दिखाए। थोड़ा सा ड्रामेटिक लुक भी दे। ऐसी पलकों की वजह से ब्राइड्स पहले से ज्यादा ग्लैमरस भी लगती हैं।
नेचुरल आई ब्रोज (Natural Eye Brows) :
शादी से पहले न सिर्फ दुल्हन बल्कि घर की हर लेडीज की कोशिश होती है। कि ज्यादा कुछ नहीं तो कम से कम आई ब्रोज तो बनवा ही लें। लेकिन 2024 में ये ट्रेंड भी पुराना हो गया। इस साल ब्राइड्स ने कोशिश की कि वो नेचुरल आई ब्रोज ही रखें। हानिया मंजर के मुताबिक इस साल ब्राइड्स ने ऐसी आई ब्रोज को तवज्जो नहीं दी जो ज्यादा ही बनावटी लगती हैं. बल्कि नेचुरल शेप को ही ज्यादा प्रिफर किया। ऐसी आई ब्रोज की वजह से उनके चेहरे पर ज्यादा चार्म नजर आया। जो टाइमलेस और ट्रेंडी भी लगा।
मेटैलिक आई मेकअप (Metallic Eye Makeup) :
2024 में मेटैलिक आईशैडो का ट्रेंड दुल्हनों और पार्टी लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहा। गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज शेड्स ने हर लुक को अलग ही चमक दी। संगीत और कॉकटेल पार्टियों के लिए यह लुक हिट रहा। इसके साथ डिफाइन किए गए ब्रो और न्यूड लिप्स ने इस ट्रेंड को और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया।
सॉफ्ट ग्लैम मेकअप (Soft Glam Makeup) :
सॉफ्ट ग्लैम लुक इस साल सिंपल और खूबसूरती के लिए सबसे परफेक्ट रहा। हल्के रंगों की आईशैडो, ब्लश्ड चीक्स और न्यूड लिप्स ने दुल्हनों के दिन के फंक्शन्स को और खास बना दिया। यह लुक खासतौर पर डे वेडिंग्स और ट्रेडिशनल सेरेमनीज के लिए परफेक्ट रहा।
स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup) :
हर हाल की तरह क्लासिक स्मोकी आई का जादू इस साल भी बरकरार रहा। ब्लैक और ब्राउन शेड्स के साथ डिफाइन्ड आईज और न्यूड लिप्स का कॉम्बिनेशन दुल्हनों और गेस्ट्स दोनों के फेवरेट लुक्स में से एक रहा। यह लुक खासतौर पर नाइट वेडिंग्स और कॉकटेल इवेंट्स में खूब पसंद किया गया।
मिनिमल मेकअप लुक (Minimal Makeup Look) :
मिनिमलिस्टिक लुक्स 2024 के खास ट्रेंड्स में से एक रहा। इस लुक ने शादियों और फेस्टिव मौकों पर अपनी एक खास जगह बनाई। जहां दुल्हनों ने नेचुरल ब्यूटी को प्राथमिकता दी। हल्की आईशैडो, रोजी चीक्स और सटल लिप कलर्स के साथ यह लुक बेहद प्यारा और ग्रेसफुल नजर आया।
ग्लॉसी मेकअप लुक (Glossy Makeup Look) :
ग्लॉसी मेकअप लुक ने इस साल की दुल्हनों के मेकअप किट में एक खास जगह बनाई। शाइनी लिप्स, डीवी स्किन और ग्लॉसी आईशैडो के साथ यह ट्रेंड हर जगह चर्चा का विषय बना। यह लुक मॉडर्न और एलिगेंट है। जो शादी की रिसेप्शन पार्टी में परफेक्ट फिट होता है। ग्लॉसी मेकअप लुक की खूबी यह रही कि यह हर तरह के आउटफिट और ज्वेलरी के साथ मैच करता है।
ऑम्ब्रे मेकअप लुक (Ombre Makeup Look) :
ऑम्ब्रे मेकअप लुक 2024 का सबसे क्रिएटिव ट्रेंड रहा। खासतौर पर लिप्स और आईशैडो में इस ग्रेडिएंट इफेक्ट को खूब पसंद किया गया। दुल्हनों ने इसे अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट और हल्दी समारोह में शामिल किया। जहां लुक सॉफ्ट और ड्रीमी नजर आया। यह स्टाइल नेचुरल ब्यूटी को हाईलाइट करता है और एक अलग सा चार्म जोड़ता है।
बेरी-टोन्ड ग्लैम (Berry Poned Glam) :
बेरी से प्रेरित रंग निश्चित रूप से 2024 में मेकअप ट्रेंड के लिए टोन सेट करते हैं। गहरे लाल, बेर और रास्पबेरी के शेड्स निश्चित रूप से मेकअप स्टेपल बन जाएंगे। स्ट्रॉबेरी और खुबानी जेली जैसे ब्लश शेड्स के साथ ब्राइट चीक टिंटिंग गालों को स्वाभाविक रूप से जीवंत ताजा और चमकदार लुक देने के लिए परिवर्तित हो गई। जो आसानी से समग्र बेरी-टोन्ड सौंदर्य को पूरक बनाती है।
चमकीले रंग (Bright Colors) :
निऑन आईलाइनर, लिपस्टिक के चटक शेड्स और जीवंत आईशैडो मेकअप को और भी चमकदार बनाते हैं। चमकीले, बेबाक रंग किसी की खूबसूरती को कम करने के बजाय उसके व्यक्तित्व और रचनात्मकता को दिखाते हैं।
माथे की ड्राई (Dry On The Forehead) :
स्किन नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए माथे की ड्राई स्किन पर नारियल तेल से हल्के हाथ से मालिश करके रातभर स्किन पर तेल लगाकर छोड़ दें।
चिपचिपे ऑयली बाल (Sticky Oily Hair) :
अगर आपके बाल नेचुरली ऑयली होने की वजह से हर समय चिपचिपे और गंदे नजर आते हैं। तो ये उपाय आपके काम आ सकता है। बालों को शैंपू करने के बाद एप्पल साइडर विनेगर में थोड़ा पानी मिलाकर बालों को धो लें। इस पानी को थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें। फिर साफ पानी से बालों को वॉश करें। सेब का सिरका स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करके बालों में अतिरिक्त तेल बनने से भी बचाएगा।
ग्लास स्किन मेकअप (Glass Skin Makeup) :
साल 2024 में ग्लास स्किन मेकअप काफी ट्रेंड में रहा। यह मेकअप लुक सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक को बहुत पसंद आया। ग्लास स्किन मेकअप सिंपल और हाइड्रेटिंग होता है। जिससे स्किन फ्लॉलेस और ग्लोइंग नजर आती है। इसमें हाइलाइटर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। और कलर का उपयोग कम होता है। यह लुक सटल और सिम्पल दिखता है। जो खासकर वेडिंग फंक्शन्स या पार्टियों के लिए परफेक्ट है। इस मेकअप से आपको एक निखरी हुई। शाइनी स्किन मिलती है।
बोल्ड लिप्स लुक (Bold Lips Look) :
साल 2024 में बोल्ड लिप्स लुक काफी पसंद किया गया। सेलिब्रिटी से लेकर ब्राइड्स तक ने अपने लिप्स पर डार्क शेड्स अप्लाई किए। यह लुक वेडिंग या फंक्शन जैसे इवेंट्स में काफी देखने को मिला। मिनिमल मेकअप के साथ बोल्ड लिप्स लुक ने ट्रेंड में अपनी जगह बनाई। आप भी डार्क लिपस्टिक शेड्स का इस्तेमाल करके इस बोल्ड लुक को आसानी से पा सकती हैं।